लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओल्ड ओपीडी में बृहस्पतिवार सुबह बिजली गुल हो गई। इससे ओपीडी में अंधेरा छा गया। बिजली न होने से पर्चे से लेकर जांच कार्य प्रभावित रहा। बिजली न होने से डॉक्टर भी ओपीडी में नहीं आए। मरीज संग आए तीमारदार ओपीडी में डॉक्टर के आने का इंतजार करते रहे। करीब चार घंटे बाद केबल फाल्ट को ठीक कि या गया। जिसके बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हुई।
केजीएमयू की ओल्ड ओपीडी में नेत्र विभाग, एचआईवी क्लीनिक समेत कई विभागों का संचालन होता है। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे केबल में खराबी आ गई। इससे पुरानी ओपीडी में बिजली गुल हो गई। ओपीडी में अंधेरा छा गया। मरीजों के पर्चे से लेकर जांच तक का कार्य प्रभावित रहा। करीब साढ़े तीन घंटे बाद केबल फाल्ट ठीक हुआ तो बिजली की आपूर्ति शुरू हुई। प्रवक्ता केजीएमयू डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। जिसके बाद जनरेटर से बैकअप देकर आपूर्ति शुरू कराई गई थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.