इमरजेंसी डायलिसिस है नही, भटकते है मरीज

0
665

लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में किडनी के इलाज के लिए पहुंची महिला मरीज को इमरजेंसी डायलिसिस न होना बता कर अस्पताल में घंटों स्ट्रेचर पर लिटाये रखा। इसके बाद जब तीमारदारों ने इलाज के लिए पूछा तो मरीज को केजीएमयू रेफर कर दिया। वहां पर भी रविवार होने के कारण मरीज की इमरजेंसी डायलिसिस न हो सकी। अस्पताल प्रशासन का तर्क है कि संसाधान व डॉक्टरों की कमी के चलते इमरजेंसी डायलिसिस की सुविधा मौजूद नहीं है।

Advertisement

लोहिया अस्पताल में किडनी के मरीजों के इलाज के लिए मात्र एक नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. एसएम कालरा तैनात हैं। यहां पर पांच डायलिसिस मशीन लगी है। अस्पताल की ओपीडी संचालन जब तक चलती है तब डायलिसिस हो जाती है। उसके बाद डायलिसिस यूनिट भी बंद हो जाती है। इमरजेंसी डायलिसिस के लिए आने वाले मरीजों को वापस कर दिया जाता है। रविवार दोपहर बस्ती निवासी शाहजहां (74) को डॉक्टरों ने लोहिया अस्पताल डायलिसिस के लिए रेफर किया था। एम्बुलेंस से तीमारदार दोपहर करीब एक बजे मरीज को लेकर इमरजेंसी पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने लगभग एक घंटे तक स्ट्रेचर पर लिटाए रखने बाद बलरामपुर रेफर कर दिया।

बलरामपुर अस्पताल में भी इमरजेंसी डायलिसिस की सुविधा न होने पर मरीज को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। पति साकिर अली ने बताया कि दोपहर से एक से दूसरे संस्थान के चक्कर लगा रहे हैं, मरीज की इमरजेंसी में डायलिसिस होनी है। अस्पतालों में सुविधा न होने पर भटकना पड़ रहा है। लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएल भार्गव ने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी में मरीजों की डायलिसिस की सुविधा नहीं है। उनका कहना है कि अस्पताल पास महज एक ही डॉक्टर है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडाकिये टीबी के मरीजों के नमूने जांच कराने ले जाएंगे
Next article15 घंटे से लिम्ब सेंटर की बिजली गुल, गर्मी से बेहाल तीमारदारों ने किया हंगामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here