दम्पति जागरूकता पखवाड़ा दस जुलाई से

0
1385

लखनऊ। विश्व जनसंख्या दिवस से पूर्व प्रदेश में दंपत्ति संम्पर्क पखवाड़ा की शुरुआत हो चुकी है। जो 10 जुलाई तक चलेगा। पखवाड़ा के दौरान समुदाय के योग्य दंपत्ति को परिवार नियोजन के लाभ बताएँगे। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबन्धक परिवार नियोजन डॉक्टर पंकज ने दी।

Advertisement

डॉ. पंकज ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में समुदाय के बीच परिवार नियोजन की जागरूकता के लिए 27 जून से पखवाड़ा शुरू हो चुका है। यह दो चरणों में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संम्पर्क पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान आशा और एएनएम को उनके क्षेत्र के योग्य दंपत्ति को चुनकर उनको परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दे रही हैं।

इसके साथ ही उन्हे परिवार नियोजन का कोई भी साधन अपनाने के लिए जागरूक करा रही हैं। वहीं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें शिविर लगाकर लाभर्थियों को परिवार नियोजन की सुविधाएं दी जाएंगी। परिवार नियोजन के लिए अपनाए जाने वाले अंतरा इंजेक्शन की जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-103-3044 से ली जा सकती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleविश्व के सभी देशों में होम्योपैथी को मिले मान्यता
Next articleफैक्ट्री प्रबंधन भी कराए टीबी मरीजों का इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here