लखनऊ। एसजीपीजीआई कर्मचारी महासंघ के जल्दी ही हुये चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधकारियों को शपथ ग्रहण समारोह 21 जून को होगा। यह समारोह संस्थान के श्रुति सभागार में होगा। महासंघ के महामंत्री धर्मेश कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह मे सभी निर्वाचित 20 पदाधिकारी शपथ लेंगे। महासंघ प्राथमिकता के तौर संस्थान के कई संवर्ग के कर्मचारियों के लंबित कैडर रिस्ट्रक्चरिंग समेत अन्य समस्याओं के निदान पर काम करेगा।
इसके साथ ही संस्थान की इमरजेंसी में स्टाफ कर्मियों के लिए 10 बेड रिजर्व करने के साथ ही ओपीडी में स्टाफ और उनके आश्रितों को दिखाने में प्राथमिकता दी जाए। कर्मचारी महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ . राकेश कपूर, सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल और एमएस डॉ. एके भट्ट समेत संस्थान के डॉक्टर्स और रेजीडेंट्स समेत समस्त संवर्ग के कर्मियों को आमंत्रित किया है।
ये लेंगे शपथ –
कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव, महामंत्री धर्मेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता सिंह और भीमराज सिंह, उपाध्यक्ष एसपी यादव और भगवती प्रसाद, वरिष्ठ सचिव रेखा मिश्रा, संयुक्त सचिव एके सिंह और सुनील द्विवेदी, प्रचार मंत्री आईडी पनेरू, कोषाध्यक्ष रामलखन के अलावा मंजूलता यादव, राम कुमार, रघुवीर सहाय, किशन सिंह, एके अवस्थी, कमल, प्रेम आर कटारा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव व रमेश गौतम को शपथ दिलायी जायेगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.