आठ दिन बाद शुरु केजीएमयू में रैगिंग प्रकरण की जांच

0
635

लखनऊ। लगातार बढ़ते दबाव के बाद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने आखिरकार रैगिंग के मामले की सोमवार को जांच शुरू हो गई है। कमेटी की बैठक में बुलाकर एक-एक मेडिकोज से पूछताछ की गयी। इसके अलावा परिजनों से भी बातचीत करके मनाने की कोशिश की गयी। नाराज परिजन रैंगिग के मामले में मुख्यमंत्री से शिकायत करने क लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने के मूड में है। वही दूसरी तरफ आरोपी सीनियर मेडिकोज ने संयुक्त रूप से कमेटी को एक पत्र दिया है। इसमें रैगिंग में शामिल नहीं होने की सफाई देते हुए उन्हें कार्यवाही से निजात दिलाने का अनुरोध किया है।

Advertisement

केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारियों के तमाम दावों के बाद भी एक के बाद एक रैगिंग की घटनाएं होती जा रही हैं। 12 मई को हुई घटना की जानकारी मिलते ही केजीएमयू प्रशासन ने अपने बचाव के लिए जांच कमेटी गठित करने का दावा कर दिया था। एक हफ्ते तक कार्रवाई न होने पर आक्रोशित अभिभावकों ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने की चेतावनी दे दी थी। इस पर आनन- फानन में अपने दामन को बचाने के लिए सोमवार को जांच कमेटी की बैठक कर ली। इसमें पीड़ित मेडिकोज को बुलाकर के अलग-अलग बयान दर्ज किये गये। इस दौरान नाराज चल रहे परिजनों से भी बातचीत करके उनका नाराजगी शांत करने की कोशिश की गई।

दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे दिया गया। लगभग चार घंटे चली बैठक में क मेटी के सदस्य अभी कोई फैसला नहीं कर पाये। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा का दावा है कि हमेशा की तरह रैगिंग की घटना को गंभीरता से लिया गया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि आरोप सिद्ध हुआ तो दोषी मेडिकोज पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फि लहाल बताया जाता है कि आरोपी मेडिकोजों ने अभी तक हास्टल न खाली करते हुए एक पत्र लिखकर अपनी सफाई देते हुए माफ करने का अनुरोध किया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleवेतन न मिलने पर हड़ताली डाक्टरों ने राष्ट्रपति से खुदखुशी की अनुमति मांगी
Next articleधड़कन देखी तो बायें नहीं दायीं ओर दिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here