लखनऊ। प्रदेश के सभी जिले में 17 मई को विश्व हाइपरटेंशन दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया ज रहा है, जिसके तहत डायबिटीज़, हाइपरटेंशन, बॉडी मास इंडेक्स (बी.एम.आई.) की स्क्रीनिंग हेतु शिविर का आयोजन कर हाइपरटेंशन की जांच एवं शरीर पर दुष्प्रभाव से संबन्धित जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि हाइपरटेंशन साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है। इसका मुख्य कारण हमारी आज की दौड़-भाग वाली जिंदगी, तनाव, जंक फूड का सेवन, व्यायाम की कमी व धूम्रपान का सेवन आदि है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में होने वाली कु ल मौतों में 60 मौतें गैर संचारी रोगों के कारण होती हैं, जिनमें से 26 मौतों का कारण हृदय रोग है। हाइपरटेंशन बढ़ने से इसका असर शरीर के मुख्य अंगों जैसे मस्तिष्क, किडनी,कार्डियक, आँख आदि पर होता है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.