लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एक बार फिर रैगिंग का शिकायत से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। एमबीबीएस 2016 बैच के छात्रों ने अपने जूनियर 2017 बैंच के मेडिकोज की रैगिंग की है। शिकायत भी किसी मेडिकोज ने नहीं बल्कि पीड़ित मेडिकोज की मां की ओर से चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा से की गयी। इसको गंभीरता से लेते हुए प्रो. कुशवाहा ने जांच के आदेश दे दिए।
प्रो. कुशवाहा ने कहना है कि शिकायत में पीड़ित छात्र की मां ने आठ मेडिकोज पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करने के निर्देश तत्काल दे दिये गये है। जांच में आरोपित होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच कमेटी में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. जीपी सिंह की अध्यक्षता में डॉ. अनूप वर्मा, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, प्रो. सुजाता देव, प्रो. नंदलाल शिकायत के विभिन्न पहलुओं की कमेटी जांच करेगी।
सूत्रों के मुताबिक कमेटी ने मेडिकोज को पूछताछ के लिए बुलाया है। आज मेडिकोज के बयान दर्ज कर लिये गये है। केजीएमयू में हो रही रैगिंग के मामलों में अब तक अभिभावकों ने रैगिंग होने की शिकायत की है। छात्रावासों में रह रहे मेडिकोज की शिकायत या तो केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारी सुनते नहीं है या शिकायत मिलने के बाद दबाये रहते है आैर मामला खुलने पर ही कार्रवाई करने का दावा करते है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.