क्वीन मेरी के आईसीयू में शॉटसर्किट से हड़कम्प

0
618

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मैरी अस्पताल के पोस्ट आपरेटिव वार्ड में शनिवार दोपहर शार्ट सर्किट हो गया। इससे आग कम धुंआ ज्यादा निकलने से अफरा-तफरी मच गयी। बढ़ते धुंए घबराकर तीमारदार मरीजों के बेड खींच कर सुरक्षित करने लगे। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के लोगों ने सप्लाई बंद करके जांच की तो पता कि एसी में शार्ट सर्किट हो गया था। केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि जानमाल का नुकसान नही हुआ है।

क्वीन मेरी के आज लगभग पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में 20 महिला मरीज भर्ती थे। कुछ मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई थी। शनिवार दोपहर अचानक वार्ड में लगी एसी के बगल में पाइप से धुआं उठने लगा, तो वहां पर मौजूद तीमारदार परेशान हो गये। धुंआ कम नहीं होने के बजाय बढ़ता जा रहा था। ऐसे में वहां पर भर्ती मरीज बेहाल हो गये।

Advertisement

कुछ तीमारदार मरीज छोड़ कर भाग निकलकर मदद की गुहार लगाने लगे तो कुछ अपने मरीज को बाहर निकालने के प्रयास में लग गये। वहां पर मौजूद कर्मियों ने इसकी बिजली कर्मियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने चेक किया, तो पता चला कि लगातार एसी चलने की वजह से पीसीबी में जल गयी थी। करीब घंटे भर बाद उसे दुरुस्त करके दोबारा एसी को चला दिया गया है, परन्तु बताया जाता है कि दो दिन पहले ही एसी की मरम्मत की गयी थी।

क्वीन मेरी अस्पताल की मीडिया प्रभारी – डा. स्मृति अग्रवाल ने बताया कि पोस्ट आपरेटिव वार्ड की एक एसी से धुआं उठा था। तत्काल बिजलीकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। सप्लाई बंद कर दी गई थी। अब एसी को दुरुस्त कर दोबारा चला दिया गया है। मरीजों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleछठा चरण मतदान: अखिलेश व इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
Next articleइस सर्जरी से ब्रेस्ट का नहीं बिगड़ेगा शेप एंड साइज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here