लखनऊ। अक्सर बुजुर्ग सर्जरी के बाद आराम करना ही पसंद करते है, लेकिन जानकीपुरम निवासी सीएन गर्ग (79) कुछ दिन पहले ही घुटना प्रत्यारोपण के बाद मतदान करने के लिए हौसला कम नहीं हुआ। उन्हें मतदान कराने के लिए परिजन व्हील चेयर से लेकर बूथ तक पहुंचे अौर मतदान कराया।
बताते है कि घुटनों में दर्द की परेशानी से जूझ रहे जानकीपुरम निवासी 79 वर्ष के सीएन गर्ग के दाहिने घुटने का प्रत्यारोपण हुआ था। घुटना प्रत्यारोपण के बाद भी उनका मतदान के लिए हौसला कम नहीं था। परिजनों के अनुसार पहले से ही वह मतदान करने के लिए बेताब थे। बताते है कि आज वह सुबह से ही वोट डालने को लेकर परिजनों से केद्र जाने के लिए कहा। परिजन उन्हें कैपिटल कान्वेंट स्कूल गए। वहां पर मतदान के लिए पहले से ही काफी भीड़ थी।
वह प्रत्यारोपण की वजह से वह अधिक समय तक खड़े नहीं हो सकते थे। इस लिए दोपहर में जब भीड़ में कमी आई तो परिजन उन्हें दोबारा व्हील चेयर से लेकर बूथ तक पहुंचे। उन्होंने मतदान का प्रयोग किया, इसके बाद वह काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वोट डालना चाहिए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.