भाजपा का स्टिकर लगा टहला रहा कुत्ता, मालिक पकड़ा गया

0
798

न्यूज। चुनाव प्रचार के तरीके भी अलग- अलग आैर जुदा होते है। उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर में सोमवार को मतदान के बीच भाजपा का स्टिकर लगाए एक कुत्ते एवं उसके मालिक को पकड़ा गया है। पुलिस ने नगर निकाय से कुत्ते को अपने पास रखने को कहा है। स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दोपहर के समय अंधेर अस्पताल के पास नवनाथ नगर इलाके के निवासी 65 साल के एकनाथ मोतीराम चौधरी को उनके कुत्ते के साथ देखा गया। कुत्ते का पूरा शरीर भाजपा के चुनाव चिन्ह आैर ‘मोदी लाओ, देश बचाओ” नारे से अटा पड़ा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी मतदान के बीच कुत्ता आैर उसका मालिक शहर में घूम रहे हैं।
चौधरी के खिलाफ चुनाव नियमों को तोड़ने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नियमों के तहत मतदान के दिन प्रचार करने पर रोक रहती है। अधिकारी ने बताया पुलिस ने नगर निकाय से कुत्ते को अपने पास रखने को कहा है।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू : जल्द ही दूसरा लिवर प्रत्यारोपण
Next articleबच्चे को कराएं स्तनपान, बनी रहेगी मुस्कान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here