लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के टीजी छात्रावास की चाक- चौंबद सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी चोरों ने दिनदहाड़े एक कमरे का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात व नगदी ले उड़े। दोपहर बाद छात्रावास में रहने वाली प्लास्टिक सर्जरी विभाग की सिस्टर इंचार्ज जब वापस लौटी तो दरवाजा खुला था। कमरे का सामान बिखरा हुआ था आैर चोर लाखों के जेवर व नगदी ले जा चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। हालांकि देर शाम तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
केजीएमयू के टीजी हास्टल के रूम नंबर 201 में प्लास्टिक सर्जरी विभाग की सिस्टर इंजार्ज नर्स शशि रहती हैं। शनिवार सुबह करीब साढे आठ बजे वह दरवाजा बंद करके विभाग ड्यूटी करने चली गईं। दोपहर करीब ढाई बजे लौटीं तो दरवाजा खुला था। अंदर गईं तो देखा कि आलमारी का लॉक खुला मिला था। अलमारी का सामान इधर- उधर बिखरा पड़ा था। शशि के मुताबिक कुछ दिन पहले उनकी भतीजी की शादी थी। इसलिए सभी जेवरात लॉकर से निकाल लाई थीं। उसका कहना है कि अगर सभी जेवरों का आंकलन किया जाए तो करीब 350 ग्राम सोना और चांदी के जेवर के अलावा एक लाख रुपया नगद भी रखा था। लॉक खोल कर चोर जेवर व नगदी उठा ले गए हैं।
जांच में पाया गया कि चोरों द्वारा सामान ले जाते वक्त सीढ़ियों के नीचे पायल गिरी हुई मिली। इससे स्पष्ट है कि चोर सीढ़ी के रास्ते गेट से ही बाहर निकले हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वालों ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे तक दरवाजा बंद था। सामान चोरी होने की सूचना पर उन्होंने यूपी 100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। उन्होंने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में जेवरात की जानकार दे दी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.