लखनऊ। किडनी कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आैर मूत्रांग में होने वाले कैंसरों में यह तीसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. एसएन शंखवार ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय यूरोआंेकोकॉन 2019 कर आयोजन किया रहा है। इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के साथ नयी दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर संस्थान, एसजीपीजीआई लखनऊ के अलावा लखनऊ यूरोलॉजी क्लब के साथ यूरोलॉजी एसोसिएशन सोसायटी के सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यशाला के आयोजक सचिव डा. एचएस पाहवा ने बताया कि किडनी ट¬ूमर में इलाज में कई अपडेट हुए है। इसमें रोबोटिक आैर दूरबीन विधि से सर्जरी से किडनी को बचाया जाता है। उन्होंने बताया कि अगर किडनी कैंसर की नयी दवाओं के सही प्रयोग के अलावा अत्याधुनिक सर्जरी करके किडनी को बचाया जा सकता है। कार्यशाला में नयी सर्जिकल कार्यक्रम में अतंरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर कायक्रम में देश विदेश के विशेषज्ञ डाक्टर शामिल हो रहे है। कार्यशाला का आयोजन कन्वेशन सेंटर में आयोजिक किया गया है। कार्यशाला में यूरोआकोंलॉजी, यूरोलॉजी, सर्जिकल आंको लॉजी, जनरल सर्जरी के अलावा दूरबीन विधि से सर्जरी के अपडेट की जानकारी विशेषज्ञ देंगे। कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय विशेषज्ञ जानकारी देंगे। डा. शंखवार ने बताया कि कार्यशाला में 21 गेस्ट लेक्चर, लाइव वीडियों को सर्जरी करके दिखाया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.