लखनऊ – प्रदेश में कार्यरत एलोपैथ, आयुर्वेद, यूनानी, वेटेनरी, होम्योपैथ सभी विधाओं सहित विभिन्न विभागों के फार्मेसिस्टों को इलेक्शन ड्यूटी से मुक्त रखने के निर्देश जारी करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश उनके ईमेल और स्पीड पोस्ट से भेजा है।
राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पूर्व में ही पत्र जारी कर चिकित्सा कर्मियों को सामान्य इलेक्शन ड्यूटी से मुक्त रखे जाने के निर्देश दिए थे । महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव और महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में सभी विधाओं के लगभग 16000 फार्मेसिस्ट तैनात हैं, ज्यादातर फार्मेसिस्ट चिकित्सालयो में आकस्मिक ड्यूटी करते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुर्वेदिक, यूनानी , होम्योपैथ स्वास्थ्य केंद्र एवं पशु चिकित्सालयो में फार्मेसिस्टों की इलेक्शन डयूटी लगने से चिकित्सालय कार्य प्रभावित होता है । महासंघ ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग के साथ प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर जनहित में फार्मेसिस्टों को ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की थी। महासंघ ने निर्वाचन आयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.