लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित मेडिसिन विभाग के गांधी वार्ड में दो दिन से पानी की आपूर्ति चरमरा गयी है। पानी न आने के कारण मरीज व तीमारदारों को शौचालय जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, लोग बाहर से पानी भर कर ला रहे है।
गांधी वार्ड में पिछले दो दिन से कुछ तलों पर पानी नहीं आ रहा है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित शौचालय हो रहे है। दूसरा हो या तीसरा तल सभी जगह मरीज आैर तीमारदार बेहाल है। शौचालय के पास के बिस्तरों पर भर्ती मरीजों का कहना है कि बदबू के कारण वह लोग बेहाल है। तीमारदारों का कहना है कि कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शिकायत के बाद भी आज पानी की आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ। तीमारदारों का कहना है कि मजबूरी में उन्हें बाहर स्थित बाहर पानी लेने जाना पड़ता है। इस बारे में केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारियों के पास कोई जानकारी नहीं है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.