लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शुक्रवार सुबह पार्किग को लेकर हुए विवाद में डाक्टर ने सुरक्षागार्ड को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा। पैथालॉजी विभाग के पास सुरक्षागार्ड ने डाक्टर की गाड़ी जानने के बाद भी जैमर लगा दिया। इस घटना का विरोध करते हुए अन्य सुरक्षाकर्मी भी जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गार्ड मनमाने तरीके से जैमर का प्रयोग करते है। बड़ी गाड़ियों में जैमर लगाने की कोशिश में रहते है।
हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह पैथालॉजी विभाग के पास जूनियर रेजीडेंट वाहन पार्क कर दिया था। इस पर वहां तैनात पार्किग के गार्ड ने वाहन में आकर जैमर लगा दिया। आरोप है कि वाहन को पार्किंग वाले अच्छे तरीके से जानते थे। जब डाक्टर वापस आए तो उन्होंने वाहन में लगा जैमर सुरक्षा गार्ड को खोलने को कहा। इस पर गार्ड ने वाहन पार्किंग में खड़ा करने की नसीहत दे दी तो इससे रेजीडेंट डाक्टर आक्रोशित हो गये।
उन्होंने जैमर खुलवाने की कोशिश की, लेकिन तैनात पार्किंग सुरक्षागार्ड नही माने आैर जूनियर डाक्टर ने भिड़ने लगे। इस रेजीडेट डाक्टरों ने पार्किग के तैनात गार्ड की पिटाई शुरू कर दी तो उसने भागने की कोशिश की। इससे नाराज दौड़ा- दौड़ा कर पीट दिया। इस बीच आसपास के अन्य गार्डों ने पहुंच गये आैर बीच बचाव कर मामला शांत कराया। कुछ देर बाद पार्किंग ठेकेदार ने प्रशासनिक अधिकारियों व वरिष्ठ डाक्टरों से शिकायत की। मौके पर डा. परवेज अहमद म् पहुंचे। उन्होने समझाबुझाकर मामला शांत कराया।
के जीएमयू सीएमएस डा. एसएन शंखवार का तर्क है कि सभी रेजीडेटों के लिए स्टीकर की व्यवस्था की गई है। उन्हें कहा गया है कि उन्हें अपने वाहनों पर स्टीकर लगा ले चाहिए। ताकि पार्किग में दिक्कत न हो।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.