लोहिया संस्थान : वूमेन वेलनेस ओपीडी में महिलाओं की सम्पूर्ण जांच

0
728

लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान में अब महिलाओं के बेहतर इलाज के लिए वूमेन वेलनेस ओपीडी शुरु की जाएगी। इसमें कोई भी महिला स्वास्थ्य की जांच करा सकती है। यह घोषणा निदेशक लोहिया संस्थान डा. एके त्रिपाठी ने की। डा. त्रिपाठी आज विश्व महिला सप्ताह के अवसर पर महिलाओं के लिए एक दिवसीय फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प में सम्बोधित कर रहे थे। कैम्प संस्थान के स्त्री रोग विभाग ने आयोजित किया था। कैम्प में जांच के दौरान आस्टियोपोरिसिस, एनीमिया तथा मोटापा के कारण दिक्कतें मिली।

Advertisement

डा. त्रिपाठी ने कहा कि यह क्लीनिक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। उन्होंने कहा कि जागरूरता के अभाव,जिम्मेदारी, संकोच अन्य व्यवस्थाओं के चलते महिलायें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देती है। इसलिए ओपीडी का मुख्य उद्देश्य रोग व उससे जागरूकता होगा। उन्होंने कहा कि इस ओपीडी में एक महिला विशेषज्ञ के साथ- साथ फिजिशियन भी मौजूद होंगे, जो महिलाओं का स्वस्थ परीक्षण करेंगे, जहां उनकी ब्लड प्रेशर, शुगर मोटापे, बीएमडी, ब्रोस्ट एवं सरवाइकल की जांच की जाएगी। इस प्रकार की क्लीनिक की व्यवस्था अभी तक किसी भी सरकारी संस्थान में प्रदान नहीं की जा रही है। कैम्प में अद्भुत मातृत्व विषय पर ब्राह्म कुमारीज सिस्टर स्वर्गलता द्वारा प्रस्तुत की गयी। कैम्प में लगभग 100 महिलाओं ने मुफ्त चेकअप किया गया। कैम्प में डा.श्रीकेश सिंह एमएस, डा. पूजा गुप्ता, डा. नेहा, डा. सुल्ताना आदि मौजूद थी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleधड़कन साथ छोड़ती रही और डाक्टर वापस लाते रहे…
Next articleलखनऊ में स्वाइन फ्लू से एक और मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here