लखनऊ। राजधानी में दिन प्रतिदिन स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। सोमवार को सोलह नये मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया है। इनमें ज्यादातर मरीज तेलीबाग, पीजीआई क्षेत्र है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 134 हो चुकी है।
जनवरी-फरवरी महीने में राजधानी में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यहां पर आवासीय कालोनियों गोमती नगर, इंदिरा नगर, जानकीपुरम में भी स्वाइन फ्लू के मरीज काफी संख्या में मिल रहे है। यहीं नहीं पीजीआई परिसर व आस-पास के क्षेत्र तेली बाग, राय बरेली रोड, बंगला बाजार में भी स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़ रहे है। इसके अलावा राजधानी के सभी क्षेत्रों से इक्का दुक्का मरीज पाजिटिव आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज सोलह नये मरीजों में स्वाइन फ्लू पाजिटिव पाया गया है। इनमें पीजीआई परिसर, तेली बाग, रायबरेली क्षेत्र से भी मरीज है।
पुराने लखनऊ से भी कुछ मरीज स्वाइन फ्लू पाजिटिव मिल रहे है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जहंा भी मरीज मिलते है । वहां पर मरीज के अलावा परिजनों को टेमी फ्लू की दवा दे दी जाती है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सतर्क है कि दवा की कोई कमी नही है। निजी अस्पतालों को भी हिदायत दे गयी है कि वह भी मरीजों की जानकारी देते रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















