लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक में अब निगेटिव ब्लड ग्रुप के अलावा कुछ पाजिटिव ग्रुप के ब्लड यूनिट की कमी बन गयी है। आलम यह है कि ब्लड बैंक ने किसी अन्य ब्लड बैंक को कम हो ब्लड ग्रुप के यूनिट को देने से मना कर दिया गया है।
केजीएमयू के ब्लड बैंक ने नेशनल हेल्थ मिशन से बजट मिलने के बाद भर्ती मरीजों के निशुल्क ब्लड यूनिट देना शुरू कर दिया है। यह योजना केजीएमयू में भर्ती मरीजों के लिए ही लागू है। बाहर सरकारी हो या निजी अस्पताल के मरीजों को निशुल्क ब्लड नही दिया जा रहा है। इसके बाद ब्लड बैंक में निगेटिव ब्लड यूनिट खास कर ए व एबी की भी कमी होने लगी थी। अब ए व एबी पाजिटिव ब्लड यूनिट की भी कमी बन गयी है। लगातार हो रही ब्लड ग्रुप की कमी को देखते हुए केजीएमयू के मरीजों के अलावा बाहर के किसी भी मरीज को ब्लड यूनिट देने पर रोक लगा दी गयी है।
केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग व ब्लड बैंक प्रभारी डा. तूलिका चंद्रा ने बताया कि यह स्थायी रोक नहीं है, लेकिन ब्लड यूनिट की कमी को देखते हुए अस्थायी रोक लगी है। क्योंकि कम हो रहे ब्लड यूनिट की आपूर्ति के केजीएमयू के विभिन्न विभागों में भर्ती क्रिटकल मरीजों को ही पूरा करने में दिक्कत आ रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















