देश में पहली बार शुरू होगी सी-प्लेन सेवा

0
1176

न्यूज। देश में फस्र्ट टाइम सी-प्लेन के शिड्यूल ऑपरेशन का रास्ता साफ हो गया है। गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनीटी” तथा ‘साबरमती रिवर फ्रंट” समेत छह वाटरड्रमों से इनका परिचालन शुरू किया जायेगा। नागर विमानन मंत्रालय ने छोटे तथा मझौले शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने की क्षेाीय संपर्क योजना ‘उड़ान” के तीसरे चरण के तहत आज 11 ऑपरेटरों को 325 मार्गों का आवंटन किया, जिनमें सी-प्लेन के मार्ग भी शामिल हैं। नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने यहाँ एक कार्यक्रम में ऑपरेटरों को आवंटन प्रमाणपा जारी किये।

उन्होंने बताया कि उड़ान का तीसरा चरण इस मायने में वास्तव में ‘पाथ ब्रोकिंग” (नयी राह खोलने वाला) है, बल्कि यह कहना सही होगा कि यह ‘वाटरब्रोकिंग” है क्योंकि इसमें पहली बार छह वाटरड्रमों से भी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। वाटरड्रमों के अलावा 16 बिल्कुल नये और 17 अंडरसर्वड हवाई अड्डों से भी उड़ान के इस चरण में सेवा शुरू होगी। कुल आवंटित 325 मार्गों में से 189 का आवंटन पारंपरिक उड़ान योजना के तहत किया गया है, जबकि 46 मार्गों का आवंटन ‘पर्यटन उड़ान” के तहत किया गया है, जिसके लिए ऑपरेटरों को क्षतिपूर्ति की राशि विमानन मंत्रालय की बजाय पर्यटन मंत्रालय द्वारा दी जायेगी। पर्यटन मंाालय के विशेष आग्रह पर इन रूटों को उड़ान की बोली प्रक्रिया में शामिल किया गया था।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू रेजीडेंट स्वाइन फ्लू की चपेट में
Next articleसोशल मीडिया टीकाकरण के बारे में फैला रही है फर्जी न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here