लखनऊ। इलाज करते- करते किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेजीडेंट डाक्टर भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आने लगे है। यहां पर रेजीडेंट हास्टल में रहने वाले रेजीडेंट डाक्टर में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद उसे आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा इंदिरा नगर के एक आैर नागरिक में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस क्षेत्र का यह तीसरा मरीज है। राजधानी में अब तक 15 से ज्यादा मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।
केजीएमयू के छात्रावासों में कई बार डाक्टरों को स्वाइन फ्लू हो जाता है। मरीजों का इलाज करने के दौरान वह किसी न किसी मरीज या साथी के सम्पर्क में आते है आैर वह उसकी चपेट में आ जाते है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रेजीडेंट हास्टल में रहने वाले रेजीडेंट डाक्टर में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने के बाद उसकी जांच कराने पर पुष्टि हो गयी। इसके बाद उसे आइशोलेड कर दिया गया है। अन्य साथियों की भी जांच कराने के अलावा दवा भी दे दी गयी है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की एक आैर रिपोर्ट के अनुसार तीन आैर नये मरीज स्वाइन फ्लू के मिले है।
इनमें इंदिरा नगर के सेक्टर दस निवासी 37 वर्षीय मरीज की पीजीअाई में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे पीजीआई में वेंटिलेटर पर रखा गया है। वहीं बगंला बाजार निवासी मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि तो हुई लेकिन फिलहाल वह दवा लेने के बाद ठीक हो रहा है। इसके अलावा अाजमगढ़ निवासी में स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद उसे पीजीआई वेंटिलेटर पर रखा गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















