न्यूज। नया साल शुरू होने के पहले गृहणियों को एक खुशखबरी मिली है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस के दामों में कमी और अमरीकी डालर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने से लगातार दूसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम एक बार कम कर दिये गये है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 120.50 रुपए और सब्सिडी वाला 5.91 रुपए सस्ता हुआ है ।
देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई । नयी दरें एक जनवरी से लागू हो जायेंगी। कीमत में कमी के बाद गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 809.50 रुपए की तुलना में 689 रुपए का हो गया है ।
सरकार एक वित्त वर्ष के दौरान रसोई गैस उपभोक्ता को 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराती है । इससे अधिक मांग रहने पर उपभोक्ता को गैर सब्सिडी वाले दाम अदा करने होते हैं । इंडियन आयल ने सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी 5.91 रुपए सस्ता किया है । अब यह 500.90 रुपए की तुलना में 494.99 रुपए का मिलेगा।
नवंबर 2018 में गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में दो बार बढ़ोतरी हुई थी । पहले इसे 879 रुपए से बढ़ाकर 939 रुपए का किया गया था और सात नवंबर को दामों में फिर 3.50 रुपए की वृद्धि की गई थी । दिसंबर में दाम 942.50 रुपए की तुलना में 133 रुपए घटकर 809.50 रुपए रह गए थे। इस प्रकार दो माह के दौरान गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 253.50 रुपए पचास पैसे सस्ता हुआ है ।
सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर के दाम नवंबर में दो बार बढ़ाए गए । पहली बार एक नवंबर को दिल्ली में दाम 502.40 रुपए से बढाकर 505.34 रुपए और फिर सात नवंबर को 507.42 रुपए किये गये । दो माह में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर का दाम 12.43 रुपए कम हुआ है ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.