सरकारी अस्पतालों के आस-पास साफ -सफाई करे सुनिश्चित : स्वास्थ्य मंत्री

0
848

लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को समस्त नगर स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया जाय कि वे अपने-अपने जनपदों में राजकीय चिकित्सालयों के आस-पास तथा अन्य स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि राजकीय चिकित्सालयों के निरीक्षण व परीक्षण करने के निर्देश दिये। इसके बाद चिकित्सालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को भेजें।

श्री सिंह आज स्वास्थ्य भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे राजकीय चिकित्सालयों के निरीक्षण व परीक्षण के उपरांत पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित सीएमओ. व सीएमएस के साथ समीक्षा करें और शीघ्र कमियों को दूर करायें। स्वास्थ्य मंत्री ने निदेशालय के निष्प्रयोज्य वाहनों एवं सामग्रियों को नियमानुसार नीलाम किये जाने के भी निर्देश दिये।

Advertisement

समीक्षा बैठक में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पद्माकर सिंह, निदेशक प्रशासन श्रीमती पूजा पाण्डेय, निदेशक स्वास्थ्य ई0यू0 सिद्दीकी, निदेशक संचारी, श्रीमती मिथिलेश चतुर्वेदी, निदेशक चिकित्सा श्रीमती मधु सक्सेना सहित संयुक्त निदेशक स्तर के चिकित्सा अधिकारीगण उपस्थित थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleप्रो. विशाल गुप्ता को मिला अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन का अवार्ड
Next articleडायपर चयन की जानकारी आवश्यक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here