लखनऊ। इटावा के सैफई मेडिकल कालेज में इंटर्न डाक्टर को गोली मारने की घटना के विरोध में आज किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेन गेट पर रेजीडेंट डाक्टरों के साथ सभी मेडिकोज ने प्रदर्शन किया। सांकेतिक प्रदर्शन में सभी पोस्ट बैनर लगा कर आक्रोश प्रकट किया। सभी ने एक मत से घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की।
बताते चले कि सैफई मेडिकल कालेज में इंटर्न डाक्टर को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इंटर्न डाक्टर की हालत गंभीर होने पर उसे वेंटिलेटर पर भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। इस घटना के विरोध में सैफई मेडिकल कालेज के सभी मेडिकोज आंदोलन शुरू करके ट्रामा इमरजेंसी पर प्रदर्शन किया। इस घटना का विरोध प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में शुरू हो गया। केजीएमयू में भी इस घटना के विरोध में आज गेट नम्बर दो पर शाम छह बजे के बाद सभी रेजीडेंट डाक्टर व मेडिकोज पोस्टर बैनर लेकर एकत्र हुए आैर शांति पूर्ण प्रदर्शन किया। सभी ने एक मत से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। यहां पर डा. नीरज मिश्र ने बताया कि यह घटना निंदनीय है आैर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















