घेंघा रोग का प्रसार दर 34 से घटकर एक प्रतिशत

0
2864

न्यूज। घेंघा रोग अभी कुछ राज्यों में घेंघा रोग निंयत्रण करने के लिए कोशिश कर रहे है। ऐसे में नगालैंड में घेंघा रोग का प्रसार दर 1960 के दशक में 34.3 प्रतिशत था जो घटकर अब एक प्रतिशत रह गया है। यह बीमारी आयोडीन की कमी से होती है। यहां के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय, नगालैंड के राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम की राज्य योजना अधिकारी डॉ. अकुओ सोरी ने बताया कि यह समेकित जागरुकता प्रयासों से संभव हो पाया है।
उन्होंने बताया कि नगालैंड हिमालयी क्षेत्र में स्थित है आैर आयोडीन अल्पता विकार वाले गंभीर क्षेत्र में आता है।
डॉ. सोरी ने बताया कि आयोडीन की कमी हिमालयी क्षेत्रों में सभी पोषण संबंधी कमियों में सबसे उपेक्षित आैर सबसे गंभीर समस्या है।

उन्होंने बताया कि नगालैंड को 1960 के दशक की शुरुआत में भारत के राज्यों में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा किये गये आधारभूत सर्वेक्षण के माध्यम से आयोडीन अल्पता विकार (आईडीडी) वाले क्षेत्रों में से एक घोषित किया गया था, जहां 34.3 प्रतिशत घेंघा प्रसार दर्ज किया गया था।

Advertisement

उन्होंने बताया कि हाल में कराये गये एक सर्वेक्षण के मुताबिक यह दर घटकर अब महज लगभग एक प्रतिशत तक रह गया है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि इसके सभी हितधारकों के संयुक्त प्रयासों के जरिये 2020 तक इसे एक प्रतिशत से कम कर दिया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतू डाल-डाल मै पात- पात की शैली पर चल रहा है गेम
Next article81 प्रतिशत पढाई कर रही किशोरियां, सर्वे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here