न्यूज। मी – टू अभियान को लेकर हर स्तर पर अलग- अलग बयान अाये दिन आ रहे है। अब इंदौर में भाजपा की विधायक उषा ठाकुर के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। ठाकुर ने महिलाओं को नैतिक मूल्यों के पालन की सलाह दे दी। उन्होंने कहा कि अपनी तरक्की के लिये “शॉर्ट कट” कभी नहीं चुनना चाहिये। बताते चले कि उषा विधायक होने के साथ मध्यप्रदेश की भाजपा इकाई की उपाध्यक्ष भी हैं।
मी -टू अभियान को लेकर संवाददाताओं के प्रश्न पर भाजपा विधायक ने रविवार को कहा, “इस मामले में मेरा स्पष्ट मत है कि हम जब निजी स्वार्थों की सिद्धि के लिये नैतिकता का मार्ग छोड़ते हैं आैर जीवन मूल्यों को बहिष्कृत करते हैं, तब हमें इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।”
उन्होंने कहा, “मेरी सभी मातृ शक्तियों (महिलाओं) आैर भाइयों से प्रार्थना है कि वे अपनी प्रगति के लिये शॉर्ट कट कभी न चुनें। अगर हमने नैतिक मूल्यों आैर जीवन मूल्यों के साथ समझौता करके कोई सफलता हासिल की, तो भारतीय संस्कृति उसे निरर्थक मानती है।”
उधर प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ठाकुर के इस बयान ने सियासी तूल पकड़ लिया है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, “भाजपा विधायक का बयान सत्तारूढ दल की महिला विरोधी सोच आैर इस पार्टी की चाल, चरित्र आैर चेहरा बताता है।”
उन्होंने कहा, ” इस सोच के कारण ही प्रदेश में महिलाओं आैर छोटी बच्चियों से दुष्कर्म के मामले बढ रहे हैं। इस सोच के कारण ही भाजपा विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर को बचाने की कोशिश कर रही है जिन पर मी टू अभियान के तहत कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाये हैं।”
भाजपा विधायक के आपत्तिजनक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं आैर कुछ लोगों ने विरोध भी करना शुरू कर दिया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.