लखनऊ। लखीमपुर, सीतापुर क्षेत्र में फैल रहस्यमय बुखार से पीड़ित मरीज अब किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पहुंचने लगे है। बृहस्पतिवार को ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी से अोपीडी भेजे गये सीतापुर निवासी इस बच्चे के परिजन इलाज के जांच रिपोर्ट के इंतजार में फुटपाथ पर है। फुटपाथ पर लेटे हुए बच्चे को बुखार भी तेजी से चढ़ा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी से ओपीडी भेजा गया। जहां पर कहा गया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज शुरू किया जाएगा। फुटपाथ पर लेटा यह बच्चा बुखार से तड़प रहा है।
सीतापुर लौका गांव का निवासी मो. उमर का कहना है कि उसका बेटा हारून (10) पिछले बीस दिनों से बुखार से पीडि़त चल था। पहले उसका गांव की निजी क्लीनिक में इलाज किया जा रहा था। वहां पर मंगलवार को हालत बिगड़ने पर परिजन बेहतर इलाज के लिए ने उसे केजीएमयू ले आये। यहां पर ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी में भर्ती कराने पहुंचे, तो वहां पर बिस्तर न खाली होने की बता कर ओपीडी इलाज के लिए भेज दिया गया। ओपीडी में भर्ती के लिए कहने पर डॉक्टर ने मरीज को तमाम जांच करा कर आने के लिए कहा। ब्लड सैम्पल पैथालॉजी भेज भी दिये गये।
परन्तु दो दिन बीत गए मगर अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली। जांच रिपोर्ट न मिलने के इंतजार में मरीज की भर्ती से लेकर इलाज तक प्रभावित हो रहा है। परिजन लगातार पैथालॉजी जांच रिपोर्ट के लिए परिक्रमा लगा रहे है। भर्ती न मिलने पर बच्चें को ट्रॉमा परिसर में बने एटीएम जमीन पर लिटाए हुए है। उनका कहना है कि तबियत बिगड़ने पर उसे ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराने चले जाएंगे। मीडिया सेल के प्रभारी डॉ. संतोष कुमार का कहना है कि मरीज के बारे में अभी जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि मरीज गंभीर है तो उसे तत्काल भर्ती कराकर उपचार कराया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















