स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

0
646

कासगंज – जिलाधिकारी आरपी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आशा कार्यत्रियों के मानदेय का शतप्रतिशत भुगतान समय से कराया जाये।  जननी सुरक्षा योजना में अब तक जिले में जितने संस्थागत प्रसव हुये, उनमें से सभी को जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाये। 90प्रतिशत से कम का भुगतान किसी ब्लाक में नहीं पाया जाये। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते कहा कि जननी सुरक्षा योजना का लाभ समय से पात्रों को दिया जाये, इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तथा स्कूल खुलने पर बच्चों का शतप्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। नियमित टीकाकरण कार्य में तेजी लायें। शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये नये जन्मे बच्चों का चिन्हांकन कराकर डाटा फीडिंग जरूर करायें। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की समीक्षा में पाया गया कि 1 जनवरी 2017 से योजना लागू है लेकिन अभी तक पर्याप्त संख्या में पात्रों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Advertisement

बैठक में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, परिवार कल्याण, क्षय रोग, वैक्टर जनित/संचारी रोग नियंत्रक पखवाड़ा तथा मिजिल्स रूबेला टीकाकरण की भी समीक्षा की गयी। जिसके अंतर्गत संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया गया। बैठक में बताया गया कि मिशन इन्द्रधनुश उत्तर प्रदेश के कासगंज सहित सात जनपदों में अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर में चलाया जायेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleव्यभिचार अब अपराध नहीं, महिला पति की संपत्ति नहीं
Next articleरहस्यमय बुखार के मरीज केजीएमयू पहुंचे इलाज कराने, मुश्किल में है भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here