अब पहना जा सकता है धड़कन जांचने वाला मॉनीटर

0
692

न्यूज। जापान के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने मानवीय उपयोग के अनुकूल, अत्याधिक लचीला सेंसर विकसित कर लिया है जो दिल की धड़कन जांचने वाले स्वयं संचालित उपकरण के तौर पर काम करेगा। यह उपकरण दिल की धड़कनों को जांचने के लिए बेहतर तरीके से काम करेगा। बताते चले कि जापान के तोक्यो विश्वविद्यालय आैर आरआईकेईएन के अनुसंधानकर्ताओं ने कई तरह की शारीरिक प्रक्रियाओं को मापने में इस्तेमाल होने वाले आर्गेनिक इलेक्ट्रोकेमिकल ट्रांसिस्टर नामक एक संवेदी उपकरण को लचीले जैविक सौर सेल के साथ संकलित किया।
इसकी मदद से वह चमकीली रोशनी में चूहों एवं मानवों की धड़कन मापने में सक्षम हो पाए।

आरआईकेईएन सेंटर फॉर इमरजेंट मैटर साइंस के केंजीरो फुकुदा ने कहा, ”मानवीय उत्तकों में स्थापित किए जा सकने के लिए चिकित्सीय स्थितियों पर नजर रखने वाले स्वयं चालित उपकरण बनाने की पहल में यह एक अगला कदम है।””
मानवीय शरीर पर सीधे पहने जा सकने वाले स्वचालित उपकरणों के चिकित्सीय प्रयोजनों में इस्तेमाल की बहुत अच्छी संभावना है। यह अनुसंधान ‘नेचर” पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। यह उपकरण बाजार में लांचिग के बाद हार्ट की धड़कन को बेहतर तरीके से काम करेगा।

Advertisement

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसीनियर दिखे तो ठोको सलाम….
Next articleव्यभिचार अब अपराध नहीं, महिला पति की संपत्ति नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here