लखनऊ । सीतापुर निवासी वेद प्रकाश इलाज के लिए अस्पतालों के परिक्रमा कर रहा है, लेकिन उसे इलाज नहीं मुहैया हो पा रहा है। एक महीने से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय व बलरामपुर अस्पताल के बीच इलाज के लिए भटक रहे वेद प्रकाश को उम्मीद है कि उसका इलाज हो जाएगा आैर ठीक होकर घर चला जाएगा। करीब एक महीना पहले सीतापुर निवासी वेद प्रकाश के साथ सड़क एक्सीडेंट हो गया था, परिजनों ने सीतापुर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार न होने पर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। उनका आरोप है कि ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों द्वारा इलाज न देकर उसको बलरामपुर अस्पताल भेज दिया, लेकिन बलरामपुर से भी डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए उसे फिर से ट्रामा रेफर करने की बात कही।
मरीज वेद प्रकाश के पिता सुरेश ने बताया कि वेद प्रकाश को सीतापुर में रक्षा बंधन के दिन एक गाड़ी ने टक्कर मार दिया था, जिसमें उसको काफी गम्भीर चोटें आई थी, जिसमें उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है और न ही उसको ट्रामा सेंटर में भर्ती लिया जा रहा है । वहीं मरीज के पिता का कहना है कि वह मजदूरी कर अपने बेटे का इलाज करा रहा है। उसका कहना है कि उसने अपने घर में पले जानवरों भी बिक गये। अब आर्थिक संकट बढ़ गया है और उसके बेटे की लगातार हालत बिगड़ती जा रही है लेकिन ट्रामा के डॉक्टर इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। फिलहाल ट्रामा सेंटर प्रशासन का कहना है कि कोई उनसे सम्पर्क करेंगा,तब ही आगे कार्रवाई हो सकेगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















