पीजीआई : दो घंटे लिफ्ट में फंसे रहे लोग, महिला बेहोश

0
740

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान की नवीन ओपीडी में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक बिजली जाने से भवन में लगी लिफ्ट नंबर चार में दो महिला समेत सात तीमारदार दो घंटे तक फंसे रहे। दो घंटे अंदर दम घुटने के कारण एक महिला बेहोश होकर गिर गयी। लिफ्ट की इमरजेंसी हार्न काम न करने से फंसे लोग दरवाजा पीट- पीट कर चिल्लाने लगे। तीमारदारों की चीख सुनने पर लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी। लिफ्ट के अंदर तीमारदारों के बंद होने से अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने हंगामा मचा दिया।

काफी देर तक लिफ्ट न खुलने पर मैकेनिको ने किसी तरह लिफ्ट का गेट तोड़ दिया, लेकिन लिफ्ट तीसरी और चौथी मंजिल के बीच फंसी होने की वजह से फंसे लोगों को बाहर निकालने में सफल नही हुए। अंदर लोग घबरा कर मदद के लिए लगातार चिल्ला रहे थे। लिफ्ट कम जगह होने की वजह से लोगों का दम घुट रहा था। लोग ठीक से सांस नही ले पा रहे थे। तमाम कोशिश के बाद दो घंटे बाद इन लोगों को निकाला जा सका। इस बीच लिफ्ट में फंसी एक महिला मरीज प्रेम कुमारी बेहोश होकर गिर पड़ी । प्रशासनिक अधिकारी भरत सिंह व ओपीडी प्रभारी आरपी सिंह और अमर सिंह ने लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद लोगों को ऑक्सीजन दी गयी।

Advertisement

लिफ्ट में फंसे विपिन कांत ने बाहर निकले के बाद बताया कि सबका रोकर बुरा हाल था। बाहर मौजूद लोगों से मदद मांग रहे थे, लेकिन लिफ्ट भवन के बीच मे फंसी होने की वजह से न ही ऊपर जा रही थी न नीचे। मैकेनिक लगातार लिफ्ट आगे पीछे करने में जुटे थे। उधर ओपीडी में लगी सभी 9 लिफ्ट बारह बजे के बाद बंद होनेकी वजह से मरीजों और तीमारदारों को पांच मंजिल भवन में चढ़ने और उतरने में काफी परशानी हुई । बिजली न आने से एस्केलेटर भी बंद हो गए। मरीजो को व्हील चेयर की मदद से ले जाना पड़ा। अमूमन लिफ्ट फंसने के बाद मैनुअल सिस्टम होता है, जिससे लिफ्ट को चला कर ओल दिया जाता ह,ै लेकिन यहां पर लगी लिफ्ट पूरी तरह से डिजिटल होने के कारण मैनुअल सिस्टम नहीं था ।

बिजली आने के बाद शायद फंसे लोगों ने कोई बटन दबा दी जिसके कारण फंस गयी। सबसे लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब ओपीडी में लाइट के बैकअप के लिए जनरेटर लगा है, लेकिन जनरेटर में डीजल न होने के कारण वह भी जरूरत पर नही चला। जब लिफ्ट फंस गयी तब डीजल की याद आयी। इधर लिफ्ट में फंसे लोग चिल्ला रहे थे। तब डीजल मंगा कर डाला गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू में सम्मानित हुए डाक्टर
Next article पीजीआई : बिजली नही, एसी फेल, दो दर्जन से ज्यादा सर्जरी टली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here