न्यूज डेस्क। जल्द ही में हुये एक शोध में पता चला है कि शराब आैर धूम्रपान जैसी लतों के शिकार किशोरों की धमनियां कम उम्र में ही कठोर होने लगती हैं, इसके कारण उनमें हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ जाता है। यूरोपीय हार्ट पत्रिका में छपे शोध के परिणामों के अनुसार सिगरेट आैर शराब का एक साथ सेवन करने के अलावा इनके अलग अलग सेवन करने से भी ज्यादा क्षति पहुंचाता है। शोधकर्ताओं ने वर्ष 2004 आैर 2008 के बीच पांच साल की अवधि में 1,266 किशोरों पर यह अध्ययन किया।
सूत्रों के अनुसार वयस्कों की तुलना में किशोरों में धमनियों की इस तरह की परेशानी की खबरें ज्यादा आ रही हैं। इस कारण वैज्ञानिकों ने इसके कारणों की तलाश करना शुरू किया। इस शोध 13 से 17 वर्ष की उम्र के किशोरों की धूम्रपान की आदतों पर कड़ी निगरानी को परखा गया। इस दौरान यांत्रिक रूप से धमनियों में नब्ज़ की बढी गति को मापा गया। इसके बाद अन्य पहलुओं को देखा गया तब शोध के अंतिम नतीजे पर पहुंचे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















