लखनऊ – प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है, ताकि प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध हो सकें।
श्री योगी ने बुधवार को यहां जारी बयाने में कहा है कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। इण्डोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स में राज्य के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर देश तथा प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
उन्होने कहा कि हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचन्द को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंाी ने कहा कि मेजर ध्यानचन्द ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सम्पूर्ण विश्व में भारत को विशिष्ट पहचान दिलायी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है, ताकि प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध हो सकें।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















