लखनऊ – गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नये निदेशक की तलाश शुरू की जाने लगी है। इसके लिए शासन स्तर पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है। बताया जाता है कि जब तक नये निदेशक का चयन नहीं हो जाता है, तब तक वर्तमान निदेशक डा. दीपक मालवीय का कार्यकाल तीन महीने बढ़ा दिया गया है।
लोहिया संस्थान के वर्तमान निदेशक डा. दीपक मालवीय का कार्यकाल सितम्बर महीने में समाप्त हो रहा है। लोहिया संस्थान व अस्पताल के विलय प्रक्रिया भी चल रही है। इसके अलावा संस्थान के नये निदेशक का चयन भी किया जाना है। चयन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की जा सकी है। बताया जाता है कि निदेशक पद के लिए संस्थान के अलावा अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों ने निदेशक पद की दावेदारी कर दी है। बताया जाता है कि विलय के बाद संस्थान में प्राचार्य या कुलपति का पद भी सृजित हो सकता है।
फिलहाल सुपर स्पेशियलिटी संस्थान होने के कारण भी कई विशेषज्ञ यहंा आना चाहते है। जब कि इसी संस्थान में तैनात कुछ विशेषज्ञ भी पद की दौड़ में शामिल बताये जाते है। शासन ने नये निदेशक पद के लिए चयन प्रक्रिया को पूरा करने चाहते है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस चयन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए तब तक निदेशक पद पर तीन महीने के लिए डा. दीपक मालवीय के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है। ताकि संस्थान का काम सुचारू रूप से चलता रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















