लखनऊ. पीजीआई के स्तर पर इलाज करने वाले गोमती नगर स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान मैं मरीज ही नहीं पैरामेडिकल स्टाफ जी संक्रामक रोग की चपेट में आने की आशंका बन गई है. संस्थान में जगह-जगह सीवर का पानी भरा हुआ है जिसकी निकासी ना होने से मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत नर्सिंग हॉस्टल के बगल में और लोहिया अस्पताल के किचन के बगल में गंदा पानी भरा हुआ है.
आरोप है कि यहां के पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा अन्य लोगों ने भी जाम सीवर लाइन की शिकायत लोहिया संस्थान से की है. परंतु कोई कार्यवाही ना होने के कारण सभी में मलेरिया डेंगू जैसे मच्छर जनित बीमारियां होने की दहशत व्याप्त है. बताते चलें पिछले वर्ष भी यहां पर व्याप्त गंदगी के कारण हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट और पैरामेडिकल स्टाफ को मलेरिया और डेंगू मैं चपेट में ले लिया था.
अगर पैरामेडिकल स्टाफ और छात्रों की माने तो लोहिया संस्थान प्रशासन शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं करता है. बताया जाता है यहां पर एंटी लारवा की कार्रवाई भी नियमित रूप से नहीं की जाती है. हॉस्टल में रहने वाले लोगों का कहना है कि मरीजों की सेवा के बाद खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है जब तक बीमार ना हो जाए तब तक संस्थान प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करेगा.
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.