लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सिद्धार्थ नाथ

0
750

लखनऊ .लोक बंधु राज नारायण चिकित्सालय में आज  संचारी रोग नियंत्रण माह का उद्घाटन  मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ नाथ सिंह  द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉक्टर महेंद्र सिंह जी भी उपस्थित थे। मंत्री गणों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में मंत्री गणों तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में संचारी रोग नियंत्रण माह में एंटी लार्वा तथा साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा एवं आशा आंगनवाड़ी द्वारा लोगों को ए ई एस व जे ई से बचाव के तरीकों के बारे में बताया जाएगा।

Advertisement

माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ महेंद्र सिंह जी ने कहा कि जिस प्रकार भारत ने पोलियो से उन्मूलन में सफलता प्राप्त की है, उसी प्रकार जे ई एस तथा ए ई एस के उन्मूलन में भी सफलता प्राप्त होगी ।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी इस अभियान में  विशेष रूप से इस बात का प्रयास करें कि कहीं भी यह रोग फैलने न पाए। इस रोग से बचाव ही इस का सर्वोत्तम उपचार है । मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण माह में यदि कोई आशा, आंगनवाड़ी या अन्य कर्मचारी /अधिकारी लापरवाही करेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि आगामी तीन चार महीनों में 108 एंबुलेंस सेवा  के ड्राइवर /ऑपरेटर द्वारा यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिलती है तो उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण में जो कि विगत 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलाया गया था उसमें  विशेष सफलता मिली है ।आशा  ने दस्तक अभियान के अंतर्गत 7 जिलों के 27 लाख  घरों का भ्रमण किया है,71,595  वी.एच.एस.एन.सी., मातृ बैठक एवं स्वयं सहायता समूह की बैठक आयोजित की गई ।लगभग 70000 आशा ,एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, नोडल शिक्षकों तथा ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण हुआ है और आयुष डॉक्टरों सहित लगभग 1000 चिकित्सकों को संचारी रोग के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इस अभियान में 33,96,330 बच्चों का जे ई  का टीकाकरण भी किया गया है ।सभी जनपदों में सघन फॉगिग तथा लार्वीसाइडल स्प्रे  किया गया है ।75 LED वन एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा 617 अतिसंवेदनशील ग्रामों में जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया है।

माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि इस विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के द्वारा जे ई एस एवं ए ई एस  के प्रकोप को कम किया जा सकेगा ।उन्होंने पत्रकार बंधुओं को बताया कि गोरखपुर में बच्चों की जो मृत्यु होती हैं ,उसमें काफी संख्या ऐसे बच्चों की होती है जो निक्कू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में भर्ती होते हैं ,यह वह बच्चे होते हैं जो कम वजन के अथवा प्रीमैच्योर पैदा होते हैं ।इन बच्चो की मृत्यु को जे ई एस /ए ई एस मे  शामिल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ये बच्चे प्रि मैच्योर तथा कम वजन के पैदा होते हैं। इस अवसर पर लोक बंधु राज नारायण चिकित्सालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया, तथा दो LED वैन एवं चार वेटरनरी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यहां 4 दिव्यांग बच्चों उर्ष फातिमा ,उसरा फातिमा, अकुल तथा प्रियंका चौरसिया को व्हीलचेयर का वितरण भी किया ।इस अवसर पर दो बैटरी चालित नैप सेक स्प्रे पंपों का वितरण भी किया गया,, जिन्हें उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वेक्टर बार्न ,डॉक्टर के पी त्रिपाठी तथा जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी एन शुक्ला द्वारा प्राप्त किया गया ।समारोह में सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती हिकाली झिमोमी,महानिदेशक चिकित्सा एवम स्वास्थ्य डा.पद्माकर सिहं, निदेशक संचारी रोग डॉक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ,निदेशक चिकित्सा उपचार डॉक्टर ए के मिश्रा, सभी बड़े अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा लखनऊ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गण तथा जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ,विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन डॉ एस के सक्सेना द्वारा किया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां सम्मानित हुए डाक्टर …
Next articleकैंसर संस्थान से इस्तीफा देंगे डॉ पाहवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here