500 के लक्ष्य को लेकर RDA ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान

0
836

लखनऊ – किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण अभियान चलाया. SP हॉस्टल के मैदान में चलाए गए वृक्षारोपण अभियान में प्रथम चरण में लगभग 100 अशोक के पौधों का वृक्षारोपण किया गया. अभियान में केजीएमयू प्रॉक्टर डॉ आर ए एस कुशवाहा, पल्मोनरी मेडिसिन के प्रमुख डॉक्टर सूर्यकांत, मेडिसिन विभाग के डॉक्टर डी हिमांशु, सर्जरी के डॉक्टर कुशवाहा सहित दर्जनों रेजिडेंट डॉक्टर मौजूद थे. एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर नीरज मिश्रा ने बताया की अभियान के प्रथम चरण में अभी 100 पौधे SP ग्राउंड के किनारे किनारे लगाए गए हैं.

Advertisement

एसोसिएशन में लगभग 500 पौधों का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है. यह सभी पौधे इसी सत्र में केजीएमयू परिसर में लगाए जाएंगे. डॉ मिश्रा ने बताया केजीएमयू के परिसर को क्लीन एंड ग्रीन करने के लिए रेजिडेंट डॉक्टरों ने संकल्प लिया है. अभियान में सभी रेजिडेंट डॉक्टर परिसर में जगह जगह जहां पर पौधे लगाने की आवश्यकता लगेगी वहां पर अभियान चलाकर पौधे लगाए जाएंगे.

उन्होंने बताया रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का यहां पहला अभियान है. रेजिडेंट डॉक्टर मरीजों का इलाज करने के अलावा अन्य सामाजिक अभियानों में भी लगातार सक्रिय रहते हैं और काम करते रहते हैं. अभियान में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के डॉ उमेश त्रिपाठी, डॉ राणा तथा डॉक्टर गणेश आदि डॉक्टर मौजूद थे

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकेजीएमयू आईबैंक पहुंची झारखंड की टीम
Next articleमरीजों के इलाज में नर्सों की भूमिका महत्वपूर्ण: डॉक्टर लोचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here