केजीएमयू डाक्टर को बंधक बनाकर यहां पीटा !

0
1034

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के एसपीएम विभाग में तैनात प्रोफेसर ने कमरे में बंधक बनाकर कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने की शिकायत कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट से की है। प्रोफेसर के साथ हुई इस घटना से केजीएमयू के डाक्टरों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। प्रोफेसर के साथ यह घटना केजीएमयू की सरोजनी नगर यूनिट में हुई है। केजीएमयू प्रशासन ने सरोजनीनगर थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र भेज तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इस घटना पर केजीएमयू टीचर एसोसिएशन के नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी तक दे दी है।

Advertisement

केजीएमयू डाक्टरों की देखरेख में सरोजनीनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक यूनिट का संचालन किया जाता है। यहां पर केजीएमयू के कम्युनिटी विभाग के प्रो. डा. जमाल मसूद की तैनाती है। डा. जमाल मसूद का आरोप है कि बृहस्पतिवार को सरोजनीनगर सीएचसी में कुछ लोग अचानक हमारे कमरे में आ गये और हमको बंधक बनाया आैर फिर हमारे साथ मारपीट की है। डाक्टर का आरोप है आरोपियों को दबंग किस्म के होने के अलावा एक राजनीति पार्टी से जुड़े है।

टीचर एसोसिएशन के महासचिव डा. संतोष कुमार ने कहा कि यह घटना बेहद निन्दनीय है। आये दिन मारपीट से डाक्टरों का मनोबल गिरता है। इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में अभी तक मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन यदि इस प्रकार की घटना अस्पताल के अंदर हुई है तो केजीएमयू प्रशासन की तरफ से अपराधियों के खिलाफ कार्ररवाई कराई जायेगी।
सरोजनीनगर थानाध्यक्ष डी.के.शाही ने बताया कि सूचना पाकर हम लोग पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे।

मारपीट की घटना हमारे सामने नहीं हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल में काफी भीड़ इकट्ठा थी। भीड़ का आरोप था कि डा. जमाल घूस लेकर काम करते हैं। इससे भीड़ आक्रोशित थी। थानाध्यक्ष शाही ने बताया कि अभी तक हमें केजीएमयू की ओर से कार्रवाई के लिए कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां सर्जरी की लम्बी वेंटिग…
Next articleइस कारण राज्य मंत्री स्वाति सिंह अस्पताल में भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here