लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया पार्क में गुरूवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने बलरामपुर चिकित्सालय में स्थापित तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र हेतु स्पायरोमीटर मशीन भेंट की तथा तंबाकू निषेध कार्यक्रम के अंतर्गत तंबाकू का सेवन छोड़ चुके मरीजों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में श्रीकांत श्रीवास्तव रितेश मिश्रा मनीष तिवारी नईमा खातून सुषमा अग्निहोत्री विचित्र नारायण संग्राम सिंह वर्मा रियाजुद्दीन तथा राकेश कुमार से श्री सिंह ने पूछा कि अब आपको जिंदगी का वास्तविक मजा आ रहा है कि नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब आप किसी भी हालत में दोबारा तंबाकू का सेवन शुरू न करें।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक फिल्म आई थी मुन्ना भाई उसमें जिस प्रकार गांधीगिरी दिखाई गई थी ऐसा ही कुछ नया कार्यक्रम तंबाकू निषेध के लिए भी करना चाहिए। जो लोग पार्क में सार्वजनिक स्थलों पर स्कूल कॉलेज के आसपास सिगरेट पीते हुए या पान मसाला खाते हुए दिखाई दें उनको गुलाब का फूल भेंट करें और उनसे आग्रह करें कि वह तंबाकू छोड़ दें। मंत्री ने कहा कि तंबाकू वालों की लॉबी बहुत शक्तिशाली है और जो लोग तंबाकू का उत्पादन करते हैं ऐसे किसानों को भी ध्यान में रखना पड़ता है। तंबाकू को पूरी तरह बैन करना आसान नहीं है लेकिन हमें तंबाकू की बुराइयों का प्रचार प्रसार करना चाहिए। बच्चे सबसे बड़ा कैंपेन कर सकते हैं और बच्चों को ही तंबाकू कंपनियां सबसे ज्यादा टारगेट बनाती हैं। क्योंकि इससे उन्हें जीवन भर के लिए एक उपभोक्ता मिल जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने छात्र जीवन का किस्सा सुनाते हुए बताया कि उनके पिता तंबाकू का सेवन करते थे। जब मैं पढ़ने गया तो उन्होंने कहा बेटा तुम तंबाकू का सेवन नहीं करते हो लेकिन जब तुम कॉलेज में जाओगे तो 10 में से 8 लोग तंबाकू का सेवन करने वाले सिगरेट पीने वाले मिलेंगे इससे आपको इनफीरियरटी कांप्लेक्स हो सकता है लेकिन आपको ऐसा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि आप ही सच्चे हैं आप ही ठीक है और यह मैं आपके पिता के रूप में कह रहा हूं। उनके इन वचनों ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया और मैंने कभी तंबाकू उत्पादों को हाथ भी नहीं लगाया। श्री सिंह ने इसके बाद मेरी जिंदगी फीमेल रॉक बैंड के द्वारा सुट्टा सॉन्ग का लोकार्पण किया और काफी देर रुक कर फीमेल रॉक बैंड की प्रस्तुति भी देखी।
इस अवसर पर मु य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया तथा इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में तंबाकू निषेध सेल द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है और इसके द्वारा लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है। इस कार्यक्रम में अपर मु य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा डॉ डीके बाजपेई डॉ एमके सिंह डॉ सईद अहमद डा अनूप श्रीवास्तव डॉ आरके चौधरी तथा जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी भी उपस्थित थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.