लखनऊ। केजीएमयू के क्वीनमेरी अस्पताल में गार्डो के पैसे की भूख बढ़ती ही जा रही है। जिसका खामियाजा आये दिन महिला मरीज के तीमारदारों को भूगतना पड़ता है। आरोप है कि शनिवार की शाम गार्डो की इसी अमानवीयता ने एक मासूम की सांसे छीन ली। जिसके बाद नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा होता देख आरेापी गार्ड मौके से फरार हो गया। इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होता देख परिजन अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गये। शाम ७:३० से शुरू हुया। यह हंगामा रात १० बजे के बाद भी चलता रहा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देती रही।
माल निवासी शालिनी शुक्ला को प्रसव पीड़ा होने पर बीते २२ मई को परिजनों ने क्वीनमेरी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर दूसरे दिन शालिनी ने एक बच्चे का जन्म दिया। जन्म के बाद ही बच्चे में संक्रमण की बात कह चिकित्सकों ने उसे एनएनयू में भर्ती करा दिया। शुक्रवार की शाम दवा लेने के लिए शालिनी के पति मोहित शुक्ला बाहर आये और जब दवा लेकर शाम सात बजे अस्पताल के अंदर जाने लगे तो गेट पर मौजूद गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया। आधे घंटे तक मोहित शुक्ला गार्ड से अंदर जाने के लिए मिन्नतें करते रहें। कि तभी अंदर से सूचना आयी कि बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत पर पिता मोहित शुक्ला के सब्र का बांध टूट गया। मोहित की माने तो बीती रात भी गार्ड ने अंदर जाने के लिए १ हजार रूपये की मांग की थी,५०० रूपये देने के दो घंटेे बाद अस्पताल के अंदर जाने दिया था। इस बात की पुष्टिï वहां मौजूद अन्य तीमारदारों ने भी की है। तीन घंटे चले हंगामे को पुलिस भी मूकदर्शक बनी देखती रही।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.