लखनऊ। पांच सूत्रीय मांगों को पूरा कराने को लेकर गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के संविदा कर्मचारी अब गांधीगिरी करेंगे। यह लोग नियमित तौर पर रजिस्टर्ड डाक से निदेशक को मांग पत्र प्रेषित करेंगे। कर्मचारी संघ के मुताबिक, यह प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक की उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं।
लोहिया संस्थान संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह यादव व महामंत्री सच्चिदानंद मिश्रा का कहना है कि एक हजार कर्मचारियों का भविष्य ठेकेदारी व्यवस्था के कारण खतरे में है। आरोप है यह व्यवस्था शोषण व भ्रष्टïाचार की व्यवस्था है। सीधे संस्थान की ओर से वेतन दिये जाने की मांग कर्मचारी लंबे अरसे से करते आ रहे हैं लेकिन शासन, प्रशासन की उदासीनता के चलते कोई उचित कार्रवाई नहीं हो सकी।
लिहाजा, 16 फरवरी से कर्मचारी संघ के आवाहन पर कर्मचारी संस्थान के निदेशक को अपना मांग पत्र भेजेंगे। कर्मचारी मांग पत्र रजिस्टर्ड डाक से तब तक प्रेषित करते रहेंगे जब तक कोई आदेश शासन से निर्गत नहीं होता।
प्रमुख मांगें –
- कर्मचारियों का भुगतान सीधे संस्थान से किया जाए
- समान कार्य समान वेतन देना शुरू किया जाए
- कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था हो
- स्थायी नियुक्ति में कर्मचारियों को वरीयता दें
- कर्मचारियों के आश्रितों के इलाज में सहयोग मिले
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















