लखनऊ । बीस दिन बाद भी अभी तक गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सीटी स्कैन मशीन शुरू नहीं हो सकी है। इस मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच करानी पड़ रही है। हालांकि संस्थान के निदेशक का दावा है कि मशीन बन गई है। शनिवार से जांचें शुरू हो जाएंगी। चार जनवरी को खराब हुई लोहिया संस्थान की मशीन अभी तक काम नहीं हो सकी है। तकनीशियनों ने चूहों द्वारा मशीन के कुछ महत्वपूर्ण तार काट देने की बात कही थी। इस वजह से आंतरिक क्षेत्र में बड़ी खराबी आ गई ।
अगर आकं डों को देखा जाए तो लगभग 2500 मरीज लौटाये जा चुके हैं जिन्हें निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में दोगुनी कीमत अदा करनी पड़ी। मशीन के ठीक होने में देरी की मुख्य वजह मशीन का रखरखाव करने वाले कंपनी व संस्थान प्रशासन के समझौते में फंसा पेंच था। जानकारी के मुताबिक, एनुअल मेंटीनेंस कॉन्टे्रक्ट में चूहों के द्वारा मशीन की खरीबी को शामिल नहीं किया गया था। इसलिए वह इस कॉन्टे्रक्ट के तहत मशीन को ठीक करने को तैयार नहीं था। बतायाजाता है कि काफी कोशिशों के बाद अब इस संबंध में निर्णय ले लिया गया है।
निदेशक डा. दीपक मालवीय – लोहिया संस्थानमशीन ठीक हो गई है। शनिवार से जांचें भी शुरू कर दी जाएंगी। कुछ देरी जरूर हुई। अब जांचें होंगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















