डेस्क। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा। इसे बनाये रखने के लिए दीर्घकालिक उपाय करने की कवायद चल रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रमुख रूप से हमारा उद्देश्य है कि देश के प्रत्येक राज्य में एम्स जैसा कम से कम एक संस्थान अवश्य हो, जहां पर लैब सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न राज्यों में एम्स बनाए हैं। एक एम्स पर लगभग 13 से 14 सौ करोड़ रुपए की लागत आयी है।
श्री नड्डा ने कहा कि एम्स की एक अपनी कार्यसंस्कृति है। माना यही जा रहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों में बनने वाले एम्स में भी वही कार्यसंस्कृति हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पटना एम्स में 304 विशेषज्ञों की रिक्तियां हैं, जिनमें से 247 विशेषज्ञों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, पर केवल 91 विशेषज्ञ ही एम्स के मानक व गुणवत्ता के अनुरूप पाये गये और उन्हें ही भर्ती किया गया। अन्य सभी पद 156 पद खाली रह गए।
उन्होंने कहा कि एम्स के सेवानिवृत्त ख्यातिलब्ध डॉक्टरों को एक एक संस्थान का मेंटर बनाया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न शहरों के एम्स के डॉक्टरों को यहां के एम्स में ट्रेनिंग दिलवायी जा रही है, ताकि वहां भी दिल्ली के एम्स जैसा’कल्चर”विकसित हो। उन्होंने बताया कि मशहूर कैंसर विशेषज्ञ डॉ. रथ को हरियाणा के झज्जर में बन रहे राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का मेंटर बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि केद्र सरकार के इन प्रयासों से रायपुर, ओडिशा, जोधपुर के एम्स ठीक ढंग से काम करने लगे हैं। पंजाब के भटिंडा में भी एम्स इसी तर्ज पर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एम्स और अन्य संस्थानों में एक विशेष कार्यसंस्कृति की निरंतरता ही उसकी प्रतिष्ठा कायम करती है। सरकार के कदम इसी दूरदृष्टि के अनुरूप उठाए जा रहे हैं। अन्य जिन स्थानों पर एम्स शुरू करने की कवायद है वहां भी कल्चर अपडेट किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.