लखनउ: इंडिया हेल्थ एंड वेलनेस समिट एंड अवार्ड और पायनियर एंड इन्वेटर इंडस्ट्री ने इंडिया वर्चुअल हॉस्पीटल डॉटकाम के मैनेजिंग पार्टनर और भारत के चीफ विलीफ अफीसर स्वदीप श्रीवास्तव को स्वास्थ्य सेवा संचार और वितरण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2017 का पुरस्कार से नवाजा है. ‘पायनियर एंड इन्वेटर इंडस्ट्री ऑफ हेल्थ इंडस्ट्री’ की मेडिकेट टूडे ने स्वदीप श्रीवास्तव को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आमलोगों को उत्कृष्ट सूचना उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया है.एक साथ इस महीने स्वदीप श्रीवास्तव को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में दो-दो उत्कृष्ट एवार्ड मिलना अपने आप में गौरव की बात है. श्री स्वदीप श्रीवास्तव का उत्तरप्रदेश से बहुतह करीबी रिश्ता है. श्री श्रीवास्तव अपने काम की शुरुआत उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से की थी.हेल्थ केयर क्षेत्र में श्रीवास्तव का अनुभव 20 वर्षों का है उन्होने उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए काफी काम किया उन्होने न केवल मेडिकल कैंप लगाया बल्कि स्थानीय हास्पिटल में अपनी सहभागिता निभाई.
इंडिया वर्चुअल हॉस्पिटल डॉटकॉम एक एकीकृत कंपनी है जो चिकित्सा के क्षेत्र में वैश्विक और घरेलू क्षेत्र के रोगियोंको देखभाल की चुनौतियों में सही मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करती है इंडिया वर्चुअल हॉस्पिटल डॉटकाम एक डिजिटल वेब और मोबाइल आधारित प्लेटफॉर्म है जो जनता के सभी स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए एक चिकित्सा पुल के रूप में कार्य करता है। इस पोर्टलके बोर्ड पर डॉक्टरों, स्वास्थ्य पेशेवरों और मरीज गाइडों के होने से इसकी विश्वसनीयता बढती है। इंडिया वर्चुअल हॉस्पिटल डॉटकाम टीम को चिकित्सा और शल्य चिकित्सा देखभाल के लिए रोगियों को सहायता और प्रशिक्षित किया गया है। हम मरीजों और उनके परिवारों को विशेषज्ञ परामर्श के साथ एक सटीक निर्णय लेते हैं, अस्पताल में भर्ती के लिए अस्पताल टीम के साथ समन्वय और रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए बहुत आवश्यक परामर्श प्रदान करने के बाद, सबसे अच्छा उपचार योजना तैयार करने के साथ-साथ पोस्ट ऑपरेशन की जरूरतों और सेवाओं की योजना उपलब्ध कराती है.
इंडिया वर्चुअल हॉस्पिटल डॉट कॉम का ट्रस्ट डॉक(trustdoc.in)भारत की एकमात्र तकनीक आधारित सेवा है सरकार के सेवानिवृत्त सुपर-स्पेशलिस्ट (एक्स-एम्स, पीजीआई इत्यादि) जैसे चिकित्सा उद्योग के दिग्गजों द्वारा विशिष्ट उपचार का एक मंच है। TrustDoc.in का मकसद वरिष्ठ सेवानिवृत्त विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को एक विशेषज्ञ राय प्रदान करना है जिन्होंने भारत भर में सबसे अच्छे सरकारी अस्पतालों में सेवा की है। आज ट्रस्ट डॉक में भारत के 100 + सरकारी सेवानिवृत्त वरिष्ठ डॉक्टर हैं और 20 से अधिक विशेषताओं वाले विशेषज्ञ हैं। 9999-668-222 या smstraustdoc को 56677 पर कॉल करके या ऑनलाइन पोर्टल, ट्रस्टडॉक.इन पर आसानी से संपर्क कर सकते हैं या हमें contact@trustdoc.in पर संपर्क करें।
इस वर्ष भारत के स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन में स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में उत्कृष्ट संगठनों के सम्मान को दिया गया। भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र के पुरस्कारों में से कुछ अन्य विजेताओं में मंदिरा बेदी, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार ,एम. मित्रा, जॉनसन एंड जॉनसन और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम थे. भारत ज्यूरी में हेल्थकेयर और सौंदर्य उद्योग के प्रसिद्ध विशेषज्ञों जैसे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) के निदेशक डॉ. राणदीप गुलेरिया, श्री.अन्शू गुप्ता, संस्थापक गूंज (गैर सरकारी संगठन), श्री सुकांतीघोष, प्रबंध निदेशक एपीसीओ वर्ल्डवाइड, डॉ. मिन्नी बोढ़नवाला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वाडिया अस्पताल, श्री.संदीप दीक्षित, सांसद और संस्थापक सांकेत आदि शामिल हैं।
विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध ज्यूरी और स्पीकर ने भारत की स्वास्थ्य क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और उनके सुधारने के लिए किए गए उपायों के बारे में अपनी राय और ब्योरा साझा किया। दुसरी ओर स्वास्थ्य क्षेत्र की नामीगिरामी मैगजीन मेडगेट टुडे ने अपने वार्षिक अंक में इन्वेटर्स एंड पानियर्स आफ हेल्थ केयर सेक्टर 2017 एवार्ड के लिए वर्चुअल हॉस्पीटल डॉटकाम के मैनेजिंग पार्टनर और भारत के चीफ विलीफ अफीसर स्वदीप श्रीवास्तव, मेदांता के डॉ.नरेश त्रेहान,सर गंगाराम हास्पिटल के डॉ.डी.एस राणा, वन एमजी के प्रशांत टंडन,वेनगार्ड डाइगोनेस्टिक्स की वीणा कोहली मेडीकाबाजार के विवेक तिवारी और हेल्थकेयर एट होम के विवेक श्रीवास्तव को चुना है.