पीजीआई के डाक्टर्स ने विदेश के शिशु की यह सर्जरी कर दी नयी जिंदगी

0
790

लखनऊ । पीजीआई के कार्डियो वेस्कुलर सर्जरी विभाग के प्रो.निर्मल गुप्ता की टीम ने अफगानिस्तान के काबुल शहर के 16 महीने के बच्चे नसीउल्लाह के दिल के सर्जरी की। बच्चे के चेम्बर को विभाजित करने वाले एक खास वाल्व ट्राइक्सपिड में जन्मजात खराबी थी , जिसके कारण उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसमें फोनटान तकनीक से दिल की सर्जरी कर रक्त प्रवाह को सामान्य किया ।

उन्होनंे बताया कि उसके शरीर पर नीला पन था। वाल्व में खराबी के कारण खून लंग में सही तरीके से आपूर्ति नहीं कर पा रहा था, इसके कारण शरीर में आक्सीजन की कमी हो रही थी।

Advertisement

प्रो.गुप्ता की टीम ने फोनटान तकनीक से दिल की सर्जरी कर रक्त प्रवाह को सामान्य किया जिसमें दिल के चेम्बर राइट वेंट्रिकल को बाई पास कर इंफीरियन वेना कावा और सुपीरियर वेना कावा के जरिए वेनस से खून के प्रवाह को पल्मोनरी आर्टरी में कर दिया। अब पल्मोनरी आर्टरी से खून फेफडे में जाकर वहां से आक्सीजन लेकर मुख्य रक्त वाहिका के जरिए आक्सीजन युक्त खून का संचार शरीर में होगा। सर्जरी की टीम में डा. अंकिता, डा. पुनीत, डा. नरेश, राज कुमार यादव, सुनीता जोसफ, अस्तर हैरून विशेष रूप से शामिल हैं।
यह थी बीमारी…
दिल में चार चेम्बर होते है जिसे राइट एट्रियम, लेफ्ट एट्रियम और राइट वेंट्रीकल और लेफ्ट वेंट्रीकल कहा जाता है दिल में लेफ्ट साइड से खून एओटा में जाता है जहां से शरीर में पहुंचता है। वाल्व खून को फ्लो की दिशा को नियंत्रित करता है । ट्राइक्सपिड वाल्व में बनावटी खराबी होने पर राइट तरफ का हार्ट ठीक से काम नहीं करेगा शुद्ध और खराब खून आफस में मिक्स हो जाएगा। खून फेफडे में नहीं जाएगा जिससे खून का आक्सीजनेशन नहीं होगा शरीर में आक्सीजन की कमी हो जाएगी।

Previous articleयहां प्रेम सिंह अध्यक्ष हिरेश महामंत्री
Next articleबच्चों के दांतों की समस्या इस तकनीक से दूर करेंगे डाक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here