सफलता के लिए समय की पाबंदी जरूरी: प्रो.एमएलबी.भट्ट

0
855

लखनऊ। केजीएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा २०१७-१८ के बीएससी नर्सिंग व एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद प्रो.एमएलबी.भट्ट ने कहा कि केजीएमयू का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां के विद्यार्थि दुनिया में केजीएमयू के नाम का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने नर्सिंग के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार केजीएमयू का इतिहास रहा है,उसी प्रकार आप लोग भी केजीएमयू के नाम को अपने स्किल अपने आचरण और मर्यादा से और आगे ले जायेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सफलता के लिए समय की पाबन्दी बहुत जरुरी है। इस अवसर पर नर्सिंग संकाय की अधिष्ठïाता प्रो.मधुमती गोयल ने बताया कि संस्थान में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को उच्चगुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा कार्यक्रम में केजीएमयू के कुलानुशासक प्रो.आरएएस.कुशवाहा ने कहा कि केजीएमयू रैगिंग फ्री है। यदि किसी के साथ रैगिंग होती है, तो वह इसकी शिकायत तत्काल करें। जिससे कार्रवाई की जा सके।

Previous articleयूके के प्रतिनिधि मण्डल ने किया ट्रामा सेंटर का दौरा
Next articleडा.जावेद को मिला सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here