कहीं इस कारण तो नहीं बदला पोलियो उद्घाटन कार्यक्रम स्थल

0
1083

लखनऊ। रविवार को चलने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का उद्घाटन अलीगंज स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से किया जाएगा। इस उद्घाटन कार्यक्रम में परिवार कल्याण मंत्री सहित अन्य मंत्रियों के आ रहे है, पर इस बार दो बार से पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान कार्यक्रम के उद्घाटन केन्द्र बन रहे वीरागंना अवंतीबाई (डफरिन) अस्पताल से उद्घाटन न होना भी चर्चा बन गया है। लोगों में चर्चा है कि कहीं टीकाकरण के बाद शिशु की मौत के बाद पोलियो का उद्घाटन कार्यक्रम स्थल तो नहीं बदला गया। फिलहाल सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी का कहना है कि दो बार से एक स्थान पर होने के कारण इस बार कार्यक्रम स्थल बदला गया है। यह सामान्य प्रक्रिया है।

रविवार से राजधानी में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान शुरु किया जाएगा। बच्चों को अस्पतालों में बूथ लगाकर पोलियों की खुराक पिलायी जाएगी, सोमवार से घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारी कर ली है, पर स्वास्थ्य विभाग इस बार पोलियो का कार्यक्रम डफरिन अस्पताल में रखने के बजाय अलीगंज के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में कर रहा है। पिछली दो बार से यह उद्घाटन कार्यक्रम डफरिन अस्पताल में ही आयोजित किया जा रहा था। इस बार कार्यक्रम स्थल बदल दिये जाने के कारण यह चर्चा शुरु हो गयी है कि कही डफरिन अस्पताल में टीकाकरण के बाद शिशु की मौत के कारण कार्यक्रम स्थल तो नहीं बदल दिया गया।

Advertisement
Previous articleउलझ गया इस मौत का मामला
Next articleइसमें मरीज के हस्ताक्षर ही नहीं बल्कि पूरी जानकारी दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here