एक बार फिर सड़क पर खींचा कुत्तों ने नवजात का शव

0
1153

लखनऊ।  किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ;क्वीनमेरी गेट के बाहर शनिवार की आधी रात एक बार फिर माननीय संवेदनाओं को तार.तार करने वाली घटना घटी। गेट के बाहर लावारिस नवजात का शव कुत्ते खींच खींच कर ले जा रहे थे और खा रहे थे। करीब 20 मीटर तक कुत्ते शव को खींच कर ले गए। आस.पास तमाम लोग खड़े थे परए किसी ने कुत्तों को भगाने की जहमत नहीं उठाई। केजीएमयू पीआरओ ने पुलिस को सूचना दी। दर्दनाक घटना रात करीब दो बजे की है। बताया जाता है क्वीनमेरी के बाहर नवजात का शव लावारिस हाल में पड़ा था। शव के पास से तमाम लोग गुजर रहे थे। किसी ने उसकी सूचना पुलिस को देने तक की जहमत नहीं उठाई। इसी दौरान गेट के पास तमाम आवारा कुत्ते आ गए। शव को नोचने लगे।

कुत्ते शव को खींच कर लेकर भागने लगे। यह देखने के बाद लोग हरकत में आए। परए कुत्तों से शव को बचाने के बजाए लोग भागने लगे। इसकी खबर क्वीनमेरी पीआरओ को लगी। उन्होंने फौरान इसकी सूचना क्वीनमेरी की चिकित्सा अधीक्षक डॉण् एसपी जायसवार को दी। उन्होंने पुलिस को खबर देने के निर्देश दिए। पीआरओ ने वजीरगंज पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर आई। इस दौरान नवजात का शव क्षति विक्षिप्त हो गया था। खून सड़क पर बिखरा हुआ था .नवजात के शव को क्वीनमेरी के बाहर छोड़ दिया गया। पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं क्वीमनेरी गेट के बाहर नवजात के शव को नोंचने की घटना पहली बार नहीं घटी। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। करीब डेढ़ महीने पहले नवजात का शव नोचने की घटना हो चुकी है।

Advertisement

इसके बावजूद आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बीते दिनों गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल में शव को कुत्ते द्वारा नोचे जाने की घटना घटी थी। इस हादसे में अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है। कार्रवाई के नाम पर चार ठेका कर्मचारियों को हटाया गया था। इसके लिए जि मेदार दूसरे अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के कुछ दिन बाद ही पूरी व्यवस्था फिर बेपटरी हो गई। शवगृह के बाहर आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए अधिकारियों ने कोई पु ता व्यवस्था नहीं की है। बलरामपुर और सिविल समेत दूसरे अस्पतालों में भी आवारा कुत्तों का आतंक है। वर्जन शनिवार रात करीब दो बजे पीआरओ का फोन आया। उसने गेट के बाहर नवजात का शव पड़ा होने की जानकारी दी।

Previous articleफर्जी आधारकार्ड बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड 10 गिरफ्तार
Next articleऔर वार्ड में घुस गई अंजान महिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here