लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है। अगर वक्त रहते सही इलाज दिया जाता तो शायद जान बचायी जा सकती थी। मौके पर पहुंचे निदेशक डा. डीएस नेगी ने परिजनों को समझा- बुझा कर शांत करा दिया। उधर बहराइच से आयी एक आैर महिला मरीज की मौत पर भी डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। निदेशक डा. नेगी का कहना है कि डाक्टरों ने कोई लापरवाही नहीं बरती है। बीमारी के अनुसार ही इलाज किया।
गोमती नगर के तखवा निवासी 40 वर्षीय मरीज को पेट में दर्द होने पर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि भर्ती करने के बाद भी कोई डाक्टर नहीं पहुंचा। जब शिकायत की गयी आैर डाक्टर की जानकारी मांगी तो ग्लूकोज की बोतल में एक दवा आैर डाल दी गयी। काफी देर बाद भी दर्द कम नहीं हुआ तो डाक्टर से कहा गया तो वह डांट कर भगा दिया आैर कहने लगे कि इलाज हम कर रहे है तुम नहीं।
कुछ देर बाद मौत होने पर परिजनों ने बवाल काट दिया। उधर बहराइच के कैसरगंज से आयी 46 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि एक दिन पहले ही पेट दर्द की शिकायत पर उसको भर्ती कराया गया था। उनका आरोप है कि डाक्टरों ने मरीज के इलाज को कोई तवज्जों नहीं आैर इलाज के दौरान मौत हो गयी।