लखनऊ। प्यार अंधा होता है मगर इतना भी अंधा हो सकता है कि कोई युवती प्रेमी से मिलने के लिए अपनी इज्जत दांव पर लगा दे। मोहनलालगंज में हुए कथित गैंगरेप मामले में ऐसा ही सच सामने आया है। जहां प्रेमी से मिलने के लिए छात्रा ने गैंगरेप की झूठी कहानी लिखकर हड़क प मचा दिया था। मामला तूल पकड़ चुका था कि घटना के दूसरे दिन एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार को खुद ही मौके पर जाना पड़ गया। हालांकि एसएसपी के सामने छात्रा से हुई पूछताछ में वह फंस गई और झूठ पकड़ा गया। पुलिस ने छात्रा प्रेमी को गिर तार कर जेल भेजा है। पुलिस का कहना है कि युवक ने गैंगरेप के फर्जी मामले में लड़की का साथ दिया था।
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में जिस लड़की ने गैंगरेप का आरोप लगाया था। उससे पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। दरअसल वह अपने प्रेमी के साथ चारबाग गई थी। जहां दोनों एक होटल में ठहरे हुए थे। लड़की के प्रेमी ने उसे रात में भी घर नहीं जाने दिया। रात भर घर से गायब रहने पर प्रेमी युगल ने एक सनसनीखेज कहानी लिख डाली। लड़की अगले दिन घर पहुंची और परिजनों को गैंगरेप होने की बात बताई। जिसके बाद हड़क प मच गया। पुलिस ने लड़की के मोबाइल से उसके प्रेमी को फोन मिलवा कर कोतवाली बुलाया तो वह तत्काल वहां आ धमका। उसने भी पुलिस के सामने सारी सच्चाई कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिर तार कर जेल भेज दिया।
गौरतलब है कि मोहनलालगंज के एक गांव में रहने वाली 21 वर्षीय बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा ने बताया था कि शनिवार सुबह उसके भाई के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने उसे धमकाते हुए कहा कि तु हारी बहन का अश्लील वीडियो उसके पास है। उसने छात्रा को उससे मिलने के लिए गांव के बाहर एक मन्दिर के पास बुलाया था। छात्रा कालकर्ता के कहने पर मंदिर के पास पहुंच गई।
पीडि़ता ने बताया कि मन्दिर के पास कार सवार तीन युवक थे। कार के पास पहुंचते ही एक युवक ने उसकी नाक पर नशीले पदार्थ से भीगा रूमाल रख दिया। विरोध करने पर अन्य दो युवकों ने उसे दबोच लिया। फिर उसे कार से एक सूनसान इलाके में बने कमरे में ले गए। यहां युवकों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूसकर बारी-बारी शनिवार पूरी रात गैंग रेप किया। पीडि़ता की माने तो अगली सुबह आरोपियों ने बस में बैठाकर घर भेज दिया।
जमकर लताड़े गए थे इंस्पेक्टर
कथित गैंगरेप मामले में एसएसपी से लेकर आईजी तक ने इंस्पेक्टर मोहनलालगंज और बीट इंचार्ज को जमकर लताड़ लगाई थी। दरअसल छात्रा के पिता का आरोप था कि जब वह शनिवार शाम को बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता की गई और खुद ही बेटी को तलाश करने की बात कहकर भेज दिया गया। उधर रविवार को जब लड़की के साथ गैंगरेप होने की बात सामने आयी तो आला अधिकारियों ने इंस्पेक्टर और बीट इंचार्ज को जमकर फटकारा। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।