लखनऊ। काकोरी क्षेत्र में बीती रात बाइक से घर लौट रहे चालक पर बदमाशों ने तमंचा तानकर नकदी, गाड़ी के कागज समेत अन्य सामान छीन लिया। विरोध पर चालक की पिटाई कर बदमाश बाइक से भाग निकले। पुलिस का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली गई है। वहीं पीड़ित ने पुलिस को बदमाशों का बाइक नम्बर बताया है, जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
काकोरी के गुरुदीनखेड़ा निवासी राजेश कुमार चालक हैै। राजेश ने बताया कि बुधवार रात वह अपने रिश्तेदारी में परसादीखेड़ा गांव गया हुआ था। रात करीब दस बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। राजेश का कहना है कि बेगमखेड़ा-कलियाखेड़ा मोड़ के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह बाइक से गिर गया। विरोध पर बदमाशों ने उसके कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उसके पास मौजूद चार हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आरसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र समेत अन्य सामान छीन लिया।
राजेश के विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई भी की, जिससे वह घायल हो गया। वारदात के बाद बाइक से बदमाश भाग निकले। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया लेकिन बदमाशों को सुराग नहीं लगा। राजेश की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्जकर लिया है। पुलिस का कहना है कि राजेश ने एक बाइक का नम्बर दिया है, जो बदमाशों को बता रहा है। पुलिस पीड़ित के द्वारा दिये हुए बाइक के नम्बर की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल आरोपी जल्द पकड़े जायेंगे।















